<div><span style="font-size: 13.3333px;">आज दिनांक 23-10-2020 को शास.महाविद्यालय भटगांव में बीएससी प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए एक लघु वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था कोविड 19 के दौर में महाविद्यालय में शिक्षा के तौर तरीके। </span></div> <div><span style="font-size: 13.3333px;">महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर इसमे हिस्सा लिया व अपनी बात रखी। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री एस के शुक्ला जी व डॉ जी एस वैष्णव जी के मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम का संयोजन श्री आर के जायसवाल ने किया ।</span></div>